मुंबई । रेलवे प्रशासन ने 30 जनवरी से पुणे से अयोध्या के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें रवाना करने की योजना बनाई है. हर दो दिन में एक ट्रेन पुणे से अयोध्या के लिए रवाना होगी। ऐसे में अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल श्रद्धालु अयोध्या जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग कर रहे थे. इसी के तहत रेलवे ने बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. इसी के तहत बोर्ड ने 30 जनवरी से फरवरी महीने तक पुणे से अयोध्या के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें रवाना करने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें स्लीपर कोच वाली होंगी। इसके लिए यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। पुणे-अयोध्या-पुणे रेल सेवा के लिए तीन रेक का उपयोग किये जाने की संभावना है।
अयोध्या से पुणे पहुंचने के लिए भी 15 विशेष ट्रेनें होंगी। एक ट्रेन में करीब डेढ़ हजार यात्री अयोध्या जा सकेंगे. इन ट्रेनों की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी. इन ट्रेनों का रिस्पॉन्स देखने के बाद स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। कोल्हापुर से भी अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना करने पर चर्चा चल रही है। हालाँकि, अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन, अगर कोल्हापुर से अयोध्या तक ट्रेन चलती है तो पुणे के यात्रियों को दूसरी ट्रेन मिल जाएगी।
22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठाप समारोह –अयोध्या में राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे अगले महीने तक महाराष्ट्र में भक्तों के लिए विशेष ट्रेन यात्राएं चलाने जा रहा है।