HomeNational Newsमहाराष्ट्र में भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस...

महाराष्ट्र में भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का हाथ

मुंबई । महाराष्ट्र में बीजेपी को तब बड़ा झटना लगा जब भंडारा से बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम ​​लिया। इसे महाराष्ट्र बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नाना पटोले की अगुवाई में विधानसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। भंडारा से बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को लिखे त्यागपत्र में भारी मन पार्टी छोड़ने पर दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का युग खत्म हो चुका है। भंडारा जिला परिषद के अध्यक्ष रहे पटले ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल को हराया था। वह भंडारा-गोंदिया जिले की राजनीति में पोवार समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पटले का इस्तीफा भंडारा में बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments