HomeSportसर्वश्रेष्ठ महिला T20 अंतरराष्ट्रीय टीम की घोषणा, टीम में ये 3 खिलाडी...

सर्वश्रेष्ठ महिला T20 अंतरराष्ट्रीय टीम की घोषणा, टीम में ये 3 खिलाडी भी शामिल

दुबई। आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की घोषणा की। इसमंव भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, विकेटकीपर ऋचा घोष और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया। इन तीनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। स्मृति मंधाना के लिए यह साल खासतौर पर शानदार रहा। उन्होंने 23 मैचों में 763 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। मंधाना का औसत 42.38 और स्ट्राइक रेट 126.53 रहा।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार पारियां खेलीं। उनकी निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारत के लिए कई अहम मुकाबले जिताए। उन्होंने 21 मैचों में 365 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 156.65 का रहा। उनकी सबसे यादगार पारी यूएई के खिलाफ 64 रन की नाबाद पारी थी, जो सिर्फ 29 गेंदों में आई। ऋचा की ऐसी पारियों ने भारतीय टीम को मुश्किल हालात से उबारा। हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम को 2024 में कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उन्होंने 17.80 के औसत से 30 विकेट लिए और महज 6.01 की इकॉनमी रेट से रन दिए। उनके गेंदबाजी प्रदर्शन में एशिया कप में नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ तीन-तीन विकेट शामिल हैं। आईसीसी की इस टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है, जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कई जीत दिलाई।

वोल्वार्ड्ट के साथ उनकी साथी खिलाड़ी मारिजन काप, श्रीलंका की चामरी अट्टापट्टू, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज, इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट, ऑस्ट्रेलिया की अमेलिया केर, आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगास्ट और पाकिस्तान की सादिया इकबाल भी इस टीम में शामिल हैं। आईसीसी महिला साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम – लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), मारिजन काप, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, चामरी अट्टापट्टू, हेली मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट, अमेलिया केर, ओर्ला प्रेंडरगास्ट और सादिया इकबाल। इस टीम का चयन महिला क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों का चयन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय महिला क्रिकेट का दबदबा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments