गुरुग्राम। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक कार्याक्रम में बच्चों से कहा है कि उन्हें ऑटोग्राफ मांगने वाले की जगह ऑटोग्राफ देने वाला बनने का लक्ष्य रहते हुए आगे बढ़ना चाहिये। भारतीय टीम को पहली बार विश्व जिताने वाले कपिल ने कहा कि बच्चों को अपने प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिये। साथ ही कहा कि ऑटोग्राफ लेने वाला बनकर न रह जायें। उन्होंने बच्चों के साथ बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हुए अपने अंदाज में स्क्वायर कट भी लगाए।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल एक जरूरी साधन है पर उससे पढ़ाई की उपेक्षा नहीं होनी चाहिये क्योंकि वह सबसे जरुरी है। उन्होंने कहा, ‘आपको कभी मेरा ऑटोग्राफ नहीं मांगना चाहिए बल्कि अपने को इतना बेहतर बनाना चाहिए कि एक दिन आप स्वयं उस पर हस्ताक्षर कर सकें। कपिल भी बच्चों को उत्साही देखकर हैरान थे। उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं कि मैं छोटे बच्चों और उभरते खिलाड़ियों के साथ अच्छा समय बिता सका। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से प्रतिभाएं लगातार सामने आ रही हैं। वह एक अच्छा संकेत है।