मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अगले माह तीन या चार सितंबर तक विश्वकप कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सभी भाग ले रहे देशों से पांच सितंबर तक अपनी संभावित टीम घोषित करने को कहा था। कुछ देशों ने जहां अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। वहीं बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट होने का इंतजार कर रहा है। वहीं माना जा रहा है कि जो टीम एशिया कप में उतरेगी। उसी में से अधिकांश खिलाड़ी होंगे।
बल्लेबाज केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की फिटनेस का मामला भी एशिया कप से साफ हो जाएगा जिससे बोर्ड के लिए टीम की घोषणा आसान होगी। राहुल और अय्यर को सर्जरी से उबरने के बाद सीधे प्रवेश दिया गया है जिससे उनकी लय का अभी अंदाज नहीं है। ऐसे में इन्हें सीधे विश्वकप के लिए रखना जोखिम भरा काम भी है। इसके अलावा भी टीम के कुछ खिलाड़ियों को लेकर भी बोर्ड संशय में है। इस उलझन को देखते हुए 3 या 4 सितंबर दो ऐसी तारीख हैं जब बोर्ड विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर सकता है। सभी क्रिकेट बोर्ड 27 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों में बदलाव भी कर सकते हैं। इसलिए संभावित टीम घोषित करने में अधिक परेशानी नहीं है।
भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विश्वकप के लिए जगह मिलना तय है। इस मुकाबले में प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई के लिए टीम घोषित करना आसान रहेगा। इसी कारण 3 या 4 सितंबर को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी। ऐसे में इस सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर टीम में बदलाव भी हो सकता है।