HomePunjabबठिंडा छावनी फायरिंग मामला : आरोपी की 5 दिन की रिमांड बढ़ाई...

बठिंडा छावनी फायरिंग मामला : आरोपी की 5 दिन की रिमांड बढ़ाई गई

बठिंडा : एशिया (Asia) की सबसे बड़ी सेना छावनी में 4 जवानों की हत्या के आरोपी देसाई मोहन (Desai Mohan) को अदालत ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले वह 3 दिन के रिमांड पर था। पुलिस के मुताबिक वह अब भी गुमराह करने से बाज नहीं आ रहा है। वह नई कहानियां पेश कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है लेकिन पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। 12 अप्रैल को, देसाई मोहन ने केंट में 80 मीडिया रेजीमेंट यूनिट के 4 जवानों की चोरी की गई राइफल से उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वे सो रहे थे।

आरोपी अपने जुर्म को छुपाने के लिए उक्त घटना का चश्मदीद गवाह बन गया, लेकिन पुलिस और सेना द्वारा की गई जांच के दौरान पूछताछ के दौरान जब आरोपी ने अपना बयान बदल दिया, तो पंजाब पुलिस ने उसे 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया जो 20 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर था। एस। एस। पी। गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी नई कहानियां सुना रहा है लेकिन पुलिस आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से यह जानना चाहती है कि हत्या की घटना के बाद आरोपी की मदद किसने की और वह किसके संपर्क में था। हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के सवालों का कोई सही जवाब नहीं दिया, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए तरह-तरह की कहानियां सुना रहा था। एस.एस.पी.ने बताया कि आरोपी का तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को पुन: न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments