HomeNational Newsजुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुंबई । बैंक एक आवश्यक वित्तीय संस्थान है, इसके बिना कई महत्वपूर्ण कार्य रुक जाते हैं। पैसे जमा करने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक, पैसों से जुड़े कई कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है। ग्राहकों के जरूरी कामों में रुकावट से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने की शुरुआत से पहले बैंक छुट्टियों की सूची की घोषणा करता है। आरबीआई ने जुलाई में आने वाली छुट्टियों की भी जानकारी दे दी है और आप उसके हिसाब से अपने काम का प्लान कर सकते हैं।

 जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक- जुलाई के 31 दिनों में से कुल 12 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा राज्यों में स्थानीय त्योहारों और मुहर्रम के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
 जुलाई में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
– 3 जुलाई को बेह दिन्खालम त्योहार पर शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 6 जुलाई को एमएचआईपी दिवस के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
– 7 जुलाई रविवार
– 8 जुलाई को कांग रथ यात्रा के अवसर पर इम्फाल में बैंक अवकाश रहेगा।
– 9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-जी के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
– 13 जुलाई को दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश
– 14 जुलाई रविवार
– 16 जुलाई को हरेला के अवसर पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
– 17 जुलाई को मोहर्रम के मौके पर अहमदाबाद, पणजी, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईटानगर, कोच्चि, कोहिमा और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
– 21 जुलाई रविवार।
– 27 जुलाई को चौथे शनिवार की छुट्टी।
– 28 जुलाई रविवार।
छुट्टियों के दिन भी बैंक से लेनदेन किया जा सकता है। यहां तक ​​कि छुट्टियों के दिन भी आप घर बैठे ही अपना बैंकिंग लेनदेन या लेन-देन कर सकते हैं। ग्राहक छुट्टियों के दिन भी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन अब आसानी से हो जाता है। इसके लिए आप यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे निकालने के लिए एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments