HomeNational Newsइजराइल हमास जंग के चलते 30 नवंबर तक हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध

इजराइल हमास जंग के चलते 30 नवंबर तक हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के चलते एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए 30 नवंबर तक के लिए उड़ाने निलंबित कर दी हैं।कंपनी ने सात अक्टूबर से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली या वहां से आने वालीं उड़ानें संचालित नहीं की हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तेल अवीव के लिए उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं।

एयर इंडिया सामान्य तौर पर दिल्ली से तेल अवीव के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन ने पिछले महीने इजराइल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ‘ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments