नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के सीएम पद से अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसके बाद राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी की विधायक दल की नेता आतिशी को दिल्ली का सीएम नियुक्त कर दिया है। आतिशी आज शनिवार शाम साढ़े चार बजे पांच कैबिनेट मंत्रियों जिनमें सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इरमान हुसैन और मुकेश अहलावत के साथ सीएम पद की शपथ लेंगी।इससे पहले आतिशी ने एलजी से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा था।केजरीवाल के प्रस्ताव को आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। केजरीवाल ने पिछले रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह तभी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे देंगे। इसके बाद उन्होंने एलजी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उनके इस्तीफे के बाद आतिशी ने एलजी के पास आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था। आतिशी पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा हैं। वह वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों का कार्य संभाल रही हैं।