HomePunjabविजीलैंस द्वारा दुर्घटना मामले में कार्यवाही करने के बदले 10 हज़ार रुपए...

विजीलैंस द्वारा दुर्घटना मामले में कार्यवाही करने के बदले 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेता ASI काबू

चंडीगढ़ : राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सदर बरनाला में तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) भोला सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ए. एस. आई. भोला सिंह को जगतार सिंह निवासी जि़ला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले सिटी बरनाला के नज़दीक गाँव फरवाही में लक्खा सिंह के ट्रैक्टर-ट्राली के साथ उसकी कार की टक्कर हो गई थी। इस मामले में कानूनी कार्यवाही के लिए उसने थाना सदर बरनाला में पहुँच की।

शिकायतकर्ता जगतार सिंह ने दोष लगाया कि उक्त ए. एस. आई. भोला सिंह ने इस मामले में कार्यवाही करने के बदले उससे 10,000 रुपए रिश्वत माँगी थी।प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुये विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज की यूनिट ने ट्रैप लगा कर आज ए. एस. आई. भोला सिंह को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए. एस. आई. के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो, थाना पटियाला में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments