HomeHaryana Newsअरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से की चर्चा

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से की चर्चा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में आगामी हरियाणा चुनाव को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इस बैठक को लेकर बताया कि चर्चा के दौरान हरियाणा चुनाव प्रभावी तरीके से लड़ने की रणनीति पर फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा सीट के लिए प्रचार अभियान की योजना तैयार की गई है। हर सीट के बारे में पार्टी के नेताओं ने मंथन किया। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले समय में व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने आज पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक में आगामी हरियाणा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। हर विधानसभा सीट के लिए प्रचार अभियान की योजना तैयार की गई है। संदीप पाठक ने कहा कि इस बार हरियाणा का चुनाव अभूतपूर्व होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पहले से 100 गुना ज्यादा ताकत से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे।

आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा में इसका असर दिखाई देगा। इससे पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 सितंबर को जमानत देने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा। आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। हरियाणा के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। हरियाणा के पिछले 10 साल से बीजेपी सत्ता में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments