HomePunjabपंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक अन्य पहलकदमी

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक अन्य पहलकदमी

चंडीगढ़ : लोक सभा मतदान-2024 में ‘इस बार 70 पार’ के लक्ष्य को हासिल करने की मुहिम के अंतर्गत पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ़्तर की तरफ से एक और अनूठी पहल की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों की पालना करते हुये इस बार पंजाब के सभी डिप्टी कमिशनरों की तरफ से बीएलओज़ ( बूथ स्तरीय अधिकारी) के द्वारा वोटरों को घर-घर ‘चुनाव निमंत्रण’ कार्ड भेजे जाएंगे।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में वोटरों की अधिक से अधिक भागीदारी यकीनी बनाने के लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिशनरों की तरफ से वोटरों को ‘चुनाव निमंत्रण’ दिया जायेगा, जिसमें वोटरों को 1 जून, 2024 को अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है। यह कार्ड बीएलओज़ की तरफ से घर-घर दिए जाएंगे।

सिबिन सी ने आगे बताया कि राज्य के हर जि़ले में बड़े स्तर पर पहले ही स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटरज एजुकेशन और इलैकटोरल पार्टीसीपेशन) गतिविधियों के अंतर्गत चुनाव जागरूकता सम्बन्धी विशेष मुहिमें चलाईं जा रही हैं और इस पहलकदमी का मकसद भी ‘इस बार 70 पार’ के लक्ष्य को हासिल करना और वोटिंग प्रक्रिया के दौरान वोटरों के समूचे तजुर्बे को आनंददायक और सन्तोषजनक बनाना है।

उन्होंने बताया कि कार्ड में एक क्यू आर कोड भी दिया गया है जिसको स्कैन करके वोटर अपने पोलिंग बूथ संबंधी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सिबिन सी ने बताया कि वोटिंग वाले दिन हर बूथ पर वोटरों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध यकीनी बनाऐ जा रहे हैं, जिसमें पीने वाला पानी, वेटिंग एरिया, पुरुषों और महिलाओं के लिए साफ़-सुथरे शौचालय और शैड आदि शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वोटरों से अपील की है कि वह बढ़-चढ़ कर लोक सभा मतदान-2024 में हिस्सा लें और अपनी वोट का सही इस्तमाल करके लोकतंत्र को और मज़बूत बनाने में अपना योगदान डालें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments