चण्डीगढ़- हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने यहां आयुष विभाग के ‘योग मानस’ (योग शाला मैनेजमेंट एंड ऐनालिटीकल सिस्टम) ऐप की शुरूआत की। उन्होंने स्वयं इस ऐप पर अपने आप को पंजीकृत किया। इस मौके पर विज ने बताया कि बेहतर जीवन जीने, अच्छे स्वास्थ्य को रखने तथा अदभुत मनुष्य तैयार करने हेतू योग विद्या को बढावा देने के लिए इस ऐप को लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से नागरिकों की योग गविविधियों, योग सहायकों द्वारा करवाई जा रही कार्यवाही इत्यादि पर निगरानी भी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से योग में भाग लेने के लिए नागरिक/प्रतिभागी अपने मोबाइल से पंजीकरण कर सकता है क्योंकि यह ऐप गुगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप में जिला आयुष अधिकारी का लॉगइन दिया गया हैं तथा योग सहायक के माडयूल के साथ-साथ डैशबोर्ड दिया गया है जिसके माध्यम से योग की गतिविधियों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि नागरिक/प्रतिभागी को अपने मोबाइल में योग मानस एप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा और उसके बाद नागरिक/प्रतिभागी को अपनी बेसिक जानकारी डालकर इसे चालू करना होगा। ऐप के चालू होने के बाद जीपीएस के माध्यम से नागरिक/प्रतिभागी के आसपास की योगशालाओं की लोकेशन दिखाई देगी। नागरिक/प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार संबंधित योगशाला में अपना पंजीकरण करने पर अपने सत्र को सब्सक्राइब करेगा। इस प्रक्रिया के पश्चात नागरिक/प्रतिभागी का एनरोलमेंट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से योग सहायकों की अलग से लॉगइन प्रक्रिया है। योग सहायक को अपनी जीपीएस लोकेशन ऑन करनी होगी और अपनी योगशाला का चयन करना होगा। उसके पश्चात उसे अपने सत्र/बैच का सृजन करना होगा तथा उसके बाद सत्र/बैच की जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद वह अपनी हाजिरी को मार्क भी कर पाएगा।
विज ने बताया कि इस एप्लीकेशन में विभिन्न प्रकार के योग के आसनों की सूची भी दी गई हैं जिसे नागरिक/प्रतिभागी अपने अनुसार कस्टमाईज कर पाएगा। उन्होंने बताया कि इस एप्लीकेशन में जिला आयुष अधिकारी का लॉगइन भी दिया गया है जिससे वह योगशाला, योग सहायक, योग सत्रों सहित सब्सक्रिप्शन की निगरानी कर सकेगा।इस दौरान उन्होंने आयुष विभाग द्वारा करवाई जा रही विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं व परियोजनाओं की भी समीक्षा की। इसके अलावा, श्री विज ने योग आयोग के क्रियाकलापों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार, योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य, आयुष विभाग की अतिरिक्त निदेशक वंदना दिसोदिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।