नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए देशवासियों को 10 गारंटी दीं हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के कारण इसमें थोड़ी देरी हो गई, लेकिन अभी भी कई चरणों का चुनाव बाकी है।पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह केजरीवाल की गारंटी है तो मैं ये गारंटी लेता हूं कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर इन्हें पूरा करवाउंगा। ये गारंटी भारत का विजन है। यहां उन्होंने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है अब देश तय करे कि मोदी या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर विश्वास करना है।
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने अभी तक पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटियों को गिनाया और कहा कि क्या अभी तक ये पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तो 15 लाख रुपए से लेकर हर साल 2 करोड़ रोजगार, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना, 2022 में किसान आय डबल करने, 2022 में 24 घंटे बिजली देने, 15 अगस्त 2022 तक साबरमती और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने और 100 स्मार्ट सिटी की गारंटी दी, लेकिन इनमें से कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई।
यहां सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने तो स्कूल से लेकर मोहल्ला क्लीनिक बनाए और अपनी गारंटी पूरी की है। एक तरफ मोदी की गारंटी और एक तरफ है केजरीवाल की गारंटी। इसी के साथ उन्होंने पूछा कि मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा? केजरीवाल की गारंटी तो केजरीवाल ही पूरा करके दिखाएगा।