HomeNational News अजित पवार की बढ़ी टेंशन? बैठक में नहीं आए कई विधायक

 अजित पवार की बढ़ी टेंशन? बैठक में नहीं आए कई विधायक

मुंबई । एनसीपी अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पर एनसीपी विधायकों की बैठक हुई। बुधवार रात हुई इस बैठक में विधायकों ने विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने का आदेश दिया गया था, लेकिन सूत्रों की मानें तो कई विधायक अनुपस्थित थे। कुछ विधायकों ने निजी कारण बताकर बैठक से खुद को दूर रखा। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक इंद्रनील नाईक अपने विधानसभा क्षेत्र में गणेश विसर्जन कार्यक्रम के चलते अनुपस्थित थे।

वहीं बैठक से नवाब मलिक भी नदारद रहे। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने बुधवार को बैठक की। इस बैठक में एनसीपी द्वारा करीब 70 सीटें मांगने का फैसला किया गया है। इसके अलावा प्रमुख नेताओं की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया कि किसी भी मौजूदा विधायक का टिकट नहीं काटा जाएगा। मगर कई विधायकों की इस बैठक में अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बन गया है और इससे अजित पवार की भी टेंशन निश्चित रूप से बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments