नई दिल्ली । भारतीय वायु सेना ने उड़ान के दौरान लगातार हादसे का शिकार हो रहे मिग 21 विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगाने का फैसला किया है। अभी हाल भी में राजस्थान में एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि स्थायी तौर पर ये रोक अभी नहीं लगाई गई है। वायुसेना ने मिग-21 विमान के बेड़े की उड़ान पर रोक का फैसला दो सप्ताह पहले हुए हादसे के बाद लिया गया है। हालांकि अभी हादसे की जांच चल रही है।
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि मिग-21 लड़ाकू विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि 8 मई को हुई दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है। इसके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।सरकारी सूत्रों ने बताया कि जांच अभी जारी हैं, और तब तक विमान के तीनों स्क्वाड्रन उड़ान नहीं भरने वाले है। मिग वैरिएंट के पहले बेड़े को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और भारत ने बाद के दशकों में 700 से अधिक मिग-वैरिएंट के विमान खरीदे थे।
बात दें कि वायुसेना को अपने पुराने लड़ाकू बेड़े को बदलने में मदद करने के लिए, रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल फरवरी में 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 48,000 करोड़ का सौदा किया था।