चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने यहां केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के गोदामों में पहले पड़ी फसलों को स्थानांतरित करने में जानबूझकर देरी के कारण धान की खरीद कार्यों को नुकसान किया जा रहा है। उन्होंने मंडियों से धान की लिफ्टिंग में ढिलाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस रवैये के कारण किसानों और चावल मिलर्स ने राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर की अनाज मंडियों में अब तक आए कुल 31 लाख मीट्रिक टन धान की फसल में से 28 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है।
स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे इस सौतेली मां वाले व्यवहार के कारण पंजाब को हमेशा ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा धान की फसल की त्वरित खरीद को सुनिश्चित करने के बावजूद केंद्र सरकार पिछले सीज़नों के दौरान खरीदी गई फसलों को गोदामों से उठाने में नाकाम रही है, जिसके कारण भंडारण क्षमता की कमी के चलते फसल की उठाई संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र को राज्य के गोदामों में पड़ी फसलों को स्थानांतरित करने के कई बार बिनती की है ताकि अगली फसल के लिए स्टोरेज की कोई समस्या न आए, जिन्हें केंद्र द्वारा हर बार जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।कृषि मंत्री ने किसानों और चावल मिलर्स से मिलकर इस समस्या का हल निकालने के लिए सहयोग देने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा केंद्र सरकार को की गई व्यक्तिगत विनती के बावजूद भी केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी।कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार मंडियों में से धान का दाना-दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है।