HomeNational Newsवंदे भारत के बाद अब सस्ते किराये वाली ट्रेन वंदे साधारण होगी...

वंदे भारत के बाद अब सस्ते किराये वाली ट्रेन वंदे साधारण होगी शुरू

नई दिल्ली । भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब वंदे साधारण ट्रेन शुरु होगी। वंदे भारत में दी गई सुविधाओं की वजह से लोगों का ट्रेन में सफर करना काफी आसान हो गया है। लेकिन, अधिक किराए के कारण अब भी एक बड़ा वर्ग इस ट्रेन के सफर नहीं कर पा रहा है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बजट के अनुकूल ‘वंदे साधारण’ ट्रेन लाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का लक्ष्य बजट के प्रति जागरूक यात्रियों को किफायती यात्रा प्रदान करना है। हालांकि नाम की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

वंदे साधारण को ऐसे रूट पर चलाने की तैयारी है, जिन रूटों पर प्रवासी मजदूरों की आवाजाही अधिक है और ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इसके लिए रेलवे ने सर्वे भी कराया है। इस ट्रेन की सुविधाओं के बारे में बात करें तो इस ट्रेन के बनाने की प्रक्रिया इंटेग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में शुरू हो चुकी है। इसे अगले कुछ महीने में तैयार कर लिया जाएगा। इसमें सभी सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। इसलिए इसका किराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा है। इन ट्रेनों में कुल 24 एलएचबी कोच होंगे और दो इंजन लगाए जाएंगे। कोच में बायो वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाओं से डिजाइन किए जाएंगे।

साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें सीसीटीवी कैमरा तथा ऑटोमैटिक डोर सिस्टम भी होगा। इन ट्रेनों की सबसे बड़ी खासियत रहेगी कि इन की स्पीड मेल और एक्सप्रेस से ज्यादा होगी और स्टॉपेज भी कम होंगे। वंदे भारत की तरह ही इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे दिए जाएंगे, जो ट्रेनों के चलने से पहले बंद हो जाएंगे। इन ट्रेनों को खास रूप से गरीब तबके के लोगों को देखकर बनाया गया है। जिसके चलते ये ट्रेन किराए के लिहाज से काफी सस्ती रहेगी। हालांकि अभी कोई इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments