HomeNational Newsनीतीश के बाद उद्धव के सुर भी बदले, PM मोदी की तारीफ...

नीतीश के बाद उद्धव के सुर भी बदले, PM मोदी की तारीफ से बढ़ी हलचल

मुंबई । बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद अब महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एनडीए में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सावंतवाड़ी में जनसभा के दौरान उद्धव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर डाली, बस इसी बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे भी एनडीए में जाने वाले हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीति सरगर्मियां तेज होती दिख रही है।

इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सुर भी बदलते दिख रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं थे और न ही हैं। उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद चर्चा है कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब शायद महाराष्ट्र में भी इंडी गठबंधन में फूट डलने वाली है। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने यहां महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी में 4 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम पहले भी कभी पीएम मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी उनके दुश्मन नहीं हैं। पीएम मोदी ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने शिवसेना के साथ संबंध जोडऩे का फैसला किया था। हम आपके साथ थे।

शिवसेना आपके साथ थी, लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया। शिवसेना यूबीटी के प्रमुख ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी कायम है, लेकिन बीजेपी आज उस भगवा ध्वज को फाडऩे की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी के पक्ष में उद्धव ठाकरे के इस बयान पर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ करेंगे। इसे तूल देना उचित नहीं होगा, ठाकरे एक स्वाभिमानी नेता हैं, वह ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments