पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नें आरजेडी के लड़ने की संभावना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, अभी हमारी पार्टी ने फैसला नहीं लिया है कि दिल्ली में चुनाव लड़ना हैं या फिर नहीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के टूटने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ये पहले से तय था कि इंडिया ब्लॉक लोकसभा के लिए बना है। अगर बिहार की बात की जाए, तब यहां पर हम लोग शुरू से साथ थे।
बिहार विधानसभा चुनाव पर जवाब देकर तेजस्वी ने कहा, इस बार सरकार बनाने का टारगेट है। हम लोगों ने बीच में हासिल कर लिया था। हमारे साथ नाइंसाफी हुई और 6-7 सीटों की वजह से सरकार नहीं बना सके। उन्होंने कहा कि बिहार उसी वक्त से नया परिवर्तन चाहता है। जनता पूरी तरह से चाहती है कि नए ब्रांड का नया बीज रोपा जाए। वहीं अखिलेश यादव ने कहा, दिल्ली के लोगों के साथ भेदभाव होते देखा है।
मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं कि इतना कुछ होने के बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ है। मुझे पूरा भरोसा है की माताएं और बहनें दिल्ली के लाल को फिर सत्ता में आने का मौका देंगी। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी से आपके साथ खड़ी है। कभी भी आपको सहयोग और मदद की जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े दिखाई देने वाले हैं। क्योंकि दिल्ली जितनी आपकी है और जितना आप सरकार ने काम किया है, उतना ही हम महसूस करते हैं।