HomeHaryana Newsअपहरण के बाद बी. कॉम छात्र की निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली...

अपहरण के बाद बी. कॉम छात्र की निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

घरौंडा (नरेंद्र लाठर) : शहर की धर्मबीर कॉलोनी से बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र के अपहरण कर हत्या कर दी गई। अपहरण के करीब अढाई घंटे बाद देर रात छात्र का शव पुलिस को बरामद हुआ। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर रात को ही मोर्चरी हाउस भेज दिया। आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद किया है, जबकि तीन अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हत्या की घटना के बाद से अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रविवार की रात करीब 8 बजे घरौंडा के ज्ञानपुरा कॉलेज में पढऩे वाला बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र रंजन अपने दोस्तो के साथ मैच देखकर घर लौट रहा था।

रंजन के परिजनों ने बताया कि एक युवक रंजन को अपने साथ रेलवे पार्क की तरफ लेकर गया। वहां रेलवे स्टेशन के पास खड़ी गाड़ी में पहले से मौजूद तीन-चार युवकों ने रंजन को जबरन गाड़ी में घसीट लिया और उसका अपहरण करके ले गए। परिजनों ने छात्र के अपहरण की सूचना पुलिस को दी, लेकिन रात करीब नौ बजे जानकारी मिली कि रंजन का शव मलिकपुर रोड़ पर पड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि रंजन की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। कॉलेज में क्या हुआ उसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी । मृतक छात्र का पिता संजय मूलरूप से बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है और घरौंडा की शूज कम्पनी में काम करता है। बीते 15 वर्षो से संजय अपने परिवार के साथ घरौंडा में किराये के मकान में रह रहा था।

पुलिस की दिखी लापरवाही – अपहरण व हत्या के मामले में कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली। घरौंडा थाना प्रभारी सज्जन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या जैसे संगीन मामले में बिना किसी फोरेंसिक जांच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों की माने तो रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस का शव वाहन शव को वारदात स्थल से उठाकर ले गया। जांच के लिए फोरसिंक टीम के आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस छात्र के शव को लेकर दोबारा घटनास्थल पर पहुंची।

यहां शव वाहन से डेडबोड़ी को नीचे उतरा गया और एक्सपर्ट ने छानबीन की। हत्या और अपहरण जैसे संगीन मामले में साइंटिफिक साक्ष्यों के महत्व को अनदेखा करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से शव को उठाने में जल्दबाजी की। इसके अलावा परिजन और पुलिस भी हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाए है। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। क्या छात्र की कॉलेज में ही किसी के साथ अनबन दी या फिर कोई पुरानी रंजिश थी। हालांकि परिजन युवक के साथ किसी की रंजिश ना होने की बात भी कह रहे है लेकिन हत्या क्यों हुई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

क्या कहते थाना प्रभारी- थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम रंजन नामक युवक का अपहरण हो गया था। पुलिस ने मामले पर त्वरित संज्ञान लिया और दो-तीन टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी। साथ ही नाकाबंदी भी करवा दी गई थी। दो-अढाई घंटे के बाद छात्र का शव मलिकपुर रोड पर मिला था। परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों को नामजद किया हुआ है और अन्य तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments