HomeNational Newsनिपाह वायरस को लेकर एडवाजरी जारी, को‎विड-19 जैसा खतरा लौटने का डर

निपाह वायरस को लेकर एडवाजरी जारी, को‎विड-19 जैसा खतरा लौटने का डर

कोझिकोड । ‎निपाह वायरस के संक्रमण से एक बार ‎फिर को‎विड-19 जैसा खतरा लौटने का डर सता रहा है। हाल ही में केरल के कोझिकोड जिले में निपाह संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है। यहां निपाह वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक कर्नाटक सरकार ने कहा है कि आम जनता केरल की अनावश्यक यात्रा ना करे। खासतौर से केरल के प्रभावित इलाकों की यात्रा ना की जाए।

इस एडवाइजरी में केरल के सीमावर्ती इलाकों और कर्नाटक के सभी एंट्री पॉइंट्स पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए गए है। सर्कुलर में कहा गया कि केरल के कोझीकोड में 2 की मौत हो गई है जबकि 4 मामलों में निपाह की पुष्टी हुई है। संक्रमण के संचरण को रोकने के लिए केरल राज्य की सीमा से लगे जिलों में निगरानी गतिविधियों को तेज किया गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही तीन ‎दिन के ‎लिए कोझिकोड में सभी शिक्षा संस्थानों के लिए छुट्टी घोषित की है।

हाल ही में केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के कार्यालय ने कहा कि 39 वर्षीय व्यक्ति के नमूने में निपाह वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह एक अस्पताल में निगरानी में है। एक बयान में कहा गया कि व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में इलाज की मांग की थी। नए मामले के साथ ही कोझिकोड में निपाह संक्रमण के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है। उन्होंने कहा कि कोझीकोड के अलावा पड़ोसी जिलों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए। निपाह वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोझीकोड के लगभग 11 वार्डों को बुधवार शाम तक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments