HomePunjab गोली लगने से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत

 गोली लगने से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत

लुधियाना। पश्चिम से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। विधायक गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में पिस्टल की सफाई कर रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज आई। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी कमरे में पहुंचीं तो गोगी लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

फिलहाल गोली चलने के कारणों की पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है की वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। पता चलते ही पुलिस कमिश्नर आप विधायक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे। डीसीपी शुभम अग्रवाल,एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अकर्शी जैन भी मौके पर पहुंची। डीएमसी के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

चुनाव से पहले आप में हुए थे शामिल – गुरप्रीत गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप ने उन्हें लुधियाना पश्चिम के हलका से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गए। आप जॉइन करने से पहले गोगी 23 साल तक कांग्रेस में रहे। वह कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान और तीन बार के पार्षद भी रहे। कांग्रेस सरकार में वह पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन में चेयरमैन भी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments