चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें आप ने 4 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने अमनशेर सिंह कलसी को गुरदासपुर से टिकट दिया तथा पवन कुमार टीनू को जालंधर से मैदान में उतारा गया है। अशोक पराशर पप्पी को लुधियाना से टिकट दिया गया है वहीं जगदीप सिंह काका बराड़ को फिरोजपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले आप राज्य में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।