नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम तक नहीं किया। वे एक दिन में हम पर उंगली उठा सकते हैं। उन्हें अपना और अपनी पार्टी का ध्यान रखें न जानें कितने लोग पार्टी छोडऩे को तैयार बैठे हैं।सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली में 15 साल कांग्रेस ने राज किया और 13 साल आप ने। वह अपना कार्यकाल देखें हमसे एक दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया, जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, दिल्ली के जनता के अधिकारों को हनन किया, सिर्फ नारे दिए और कोई काम नहीं किया।
वे एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे? हमने शपथ लेने के तुरंत बाद पहले दिन कैबिनेट बैठक की और हमने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी, जिसे आप ने रोक रखा था। हमने पहले दिन दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपए का लाभ दिया।आप या कांग्रेस को हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है। हम अब दिल्ली की चिंता करेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को उसका हक मिलेगा। वह अपना और अपनी पार्टी का ध्यान रखें, उसमें बहुत टूट-फूट हो रही है, न जानें कितने लोग खिसकने को तैयार हैं। उन्हें चिंता है कि जब सदन में सीएजी की रिपोर्ट पेश होगी, तो बहुत से लोगों के रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे।