HomeNational Newsबालू से भरे ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, दोनों पानी से...

बालू से भरे ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, दोनों पानी से भरे गड्ढे में गिरे, 7 लोगों की मौत

पटना। पटना के मसौढ़ी में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। मसौढी-नौबतपुर मार्ग स्थित धनीचक मोड़ पर बालू से लदे ट्रक ने एक सवारी आटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरा। ट्रक भी उसी गड्ढे में जाकर ऑटो के ऊपर पलट गया। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। वहीं सोमवार सुबह आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया है। करीब 3 घंटे से रोड पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मसौढ़ी के एसडीओ नव वैभव ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। देर रात हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक ऑटो में सभी मजदूर थे और पटना से मजदूरी करके तारेगना स्टेशन पर उतरे। फिर वहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया। इसके बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। ग्रामीणों के मुताबिक, खराट गांव के मजदूर प्रतिदिन अपने गांव से ट्रेन पकड़कर पटना मजदूरी करने जाते हैं। रविवार देर रात पटना से मजदूरी करके तरेगना स्टेशन उतरे थे। वहां से ऑटो पड़कर अपने गांव खराट जा रहे थे। इसी बीच नूरा बाजार के पास हादसा हुआ। ऑटो में करीब 12 मजदूर सवार थे।

5 मृतकों की पहचान हुई – मृतकों में 5 लोगों की पहचान हुई है। मरने वालों में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद(30), उमेश बिंद(38), रमेश बिंद (52) और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments