HomeNational Newsप्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक्शन में दिल्ली सरकार

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक्शन में दिल्ली सरकार

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने के उपायों पर काम तेज कर दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सरकारी और निजी निर्माण एजेंसियों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने धूलों के प्रदूषण को रोकने के लिए 14 सूत्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं करने वाली सरकारी और निजी एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट निर्माण एजेंसी को गाइडलाइन के संदर्भ में कर्मचारियों को कंस्ट्रक्शन साइट पर ही ट्रेनिंग देना जरूरी है।

ट्रेनिंग सामग्री डीपीसीसी की तरफ से एजेंसी को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी को 5 हजार वर्गमीटर की निर्माण साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा। बैठक में सभी सरकारी और प्राइवेट निर्माण एजेंसी को प्रदूषण रोकने के लिए 14 सूत्रीय दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए गए। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी से जुड़ा मुद्दा है। सभी को मिलकर सांसों को बचाने के लिए लड़ना होगा। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभानी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments