HomeNational Newsकांग्रेस कार्यस‎मिति की बैठक आज, बनेगी विधानसभा चुनावों की रणनी‎ति

कांग्रेस कार्यस‎मिति की बैठक आज, बनेगी विधानसभा चुनावों की रणनी‎ति

हैदराबाद । आगामी ‎‎विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हैदराबाद में श‎निवार ढाई बजे से कांग्रेस कार्य स‎मि‎ति की बैठक होने जा रही है। इसमें पांच राज्यों की चुनावी रणनी‎ति पर गहन मंथन होगा। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से ‎मिली जानकारी के अनुसार कार्य समिति की इस बैठक में कांग्रेस तेलंगाना के लिए छह ‘गारंटी देगी और सरकार बनने के तुरंत बाद, कर्नाटक की तर्ज पर उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस तेलंगाना के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में भी जीत हासिल करेगी, जहां कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।

वेणुगोपाल ने कहा ‎कि नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक 2.30 बजे होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा कार्य समिति के सभी सदस्य इसमें शामिल होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य और स्थायी आमंत्रित सदस्य भी शनिवार की बैठक में मौजूद होंगे।संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा ‎कि हमने 90 लोगों को कार्य समिति की बैठक के लिए आमंत्रित किया था। छह लोगों ने व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित होने में असमर्थता जताई है।

इस बैठक में कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल होंगे। कांग्रेस कार्य समिति की दो ‎दिन चलने वाली इस बैठक के अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी। ‎जिसमें कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के निकट एक जनसभा होगी जिसे खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य नेता संबोधित कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments