HomeSportतिहरा शतक लगाकर गायब हुए करुण अब इस टीम से खेलेंगे

तिहरा शतक लगाकर गायब हुए करुण अब इस टीम से खेलेंगे

नई दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग के बाद भारतीय टीम की ओर से टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचने वाले बल्लेबाज करुण नायर अधिक समय तक टीम में नहीं रह पाये। वह पिछले 6 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। अब वह अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से खेलेंगे। करुण ने टीम इंडिया की ओर से 6 टेस्ट खेलने के अलावा दो एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं। नायर ने कहा, मैं पिछले 2 दशकों में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ के साथ की गई अपनी यात्रा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही एसोसिएशन ने मेरा साथ दिया है। इस कारण आज मैं यहां तक पहुंच पाया हूं।

गौरतलब है कि करुण ने अब तक 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 15 शतक और 27 अर्धशतक के साथ ही 5922 रन बनाए हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर 328 रन रहा है। करुण ने लिखा कि मैं अपने कोचों, कप्तानों और टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके नेतृत्व में उनके साथ खेलने का मुझे अवसर मिला है। साथ ही कहा कि आपके नेतृत्व, मार्गदर्शन, समर्थन और विश्वास के कारण एक क्रिकेटर के रूप में ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। उन्होंने कहा कि मैं अब विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के साथ नई शुरुआत करने जा रहा हूं।

यहां मैं अपने साथ कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बिताए पल के दौरान हासिल की गई यादों और दोस्ती को लेकर आया हूं। मेरी क्रिकेट यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। अब मैं अगले रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा हूं।
करुण ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाये थे। नायर ने 6 टेस्ट की 7 पारियों में 62 की औसत से 374 रन बनाए हैं। नायर के लिस्ट-ए करियर की बात करें, तो उन्होंने 90 मैच की 82 पारियों में 31 की औसत से 2119 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में भी उन्होंने कई टीमों से खेला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments