अहमदाबाद । शहर के मेट्रो कोर्ट में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को ठग, धूर्त समेत अशोभनीय का उपयोग कर अपमानित किया है। सार्वजनिक माध्यम से इस प्रकार की टिप्पणी से गुजरातियों के प्रति लोगों को नजरिया बदल गया होने का याचिका में उल्लेख किया गया है। तेजस्वी यादव ने जान बूझकर और पूरी तरह होश में गुजरातियों को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।
याचिकाकर्ता ने अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 एवं 500 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का बयान देना उचित नहीं है। इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की याचिकाकर्ता ने मांग की है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 1 मई को करेगी। दरअसल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौक्सी की रेड कॉर्नर नोटिस रद्द किए जाने पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि गुजरात में केवल गुजराती ही ठग बन सकते हैं।