HomeLifestyleबच्चे स्कूल नहीं जा रहे तो करें बात

बच्चे स्कूल नहीं जा रहे तो करें बात

Lifestyle :  अगर बच्चे स्कूल जाने से मना करें तो उनपर नाराज होने की बजाय उनसे बात करनी चाहिये। आमतौर पर देखा जाये तो छुट्टियों के बाद छोटे बच्चे स्कूल जाने में आना-कानी करते हैं जो आम बात है। वहीं अगर यह लगातार चलता रहे तो उनसे बैठ कर प्यार से पूछें।अगर बच्चा कुछ नहीं बता पा रहा है तो स्कूल जाकर टीचर से बातें करके करण जानने का प्रयास करें।

आप को ये भी बता दे की बच्चे के स्कूल जाने से जी चुराने के अनेक छोटे-छोटे कारण हो सकते हैं। वैसे तो आजकल अधिकांश स्कूलों में बच्चे बस या मिनी बस से जाते हैं। और बच्चे को स्कूल की बस में बैठाते समय बस के हैल्पर का व्यवहार देखें। आप कोई भी बता दे की कुछ हैल्पर बच्चों को खींचकर बस में चढ़ाते और उतारते हैं। और साथ की साथ खींचकर बच्चे को बस में चढ़ाया जाता है तो उसे तकलीफ होती है।और ऐसी स्थिति में बच्चे स्कूल बस में जाने से कतराने लगते हैं।

एक बात और छोटे बच्चे स्कूल जाते समय बहुत अकेलापन अनुभव करते हैं।वैसे तो जब बस में बड़ी क्लासों के बच्चे साथ जाते हैं तो छोटे बच्चों को बस में सीट नहीं मिलती। और साथ की साथ बस चलने पर बच्चे इधर-उधर गिरने लगते हैं या किसी मोड़ पर गिर जाते हैं तो चोट लगने से रोने लगते हैं। एक बात और ऐसी स्थिति में बच्चे अपने को बहुत अकेला अनुभव करते हैं और अकेले जाने से भयभीत होने लगते हैं।

आप कोई भी बता दे की छोटे बच्चे स्कूल बस में बैठते समय अपने को माता-पिता से अलग होने से डर जाते हैं। और ऐसे समय बच्चे को प्यार से स्कूल बस में बैठाना चाहिए। पर अब ये भी बता दे की बस में कोई टीचर हो तो उससे बच्चे को ध्यान रखने के लिए कह सकते हैं। और साथ की साथ टीचर के प्यार से बच्चे का बहुत-सा डर दूर हो जाता है और वह खुशी-खुशी स्कूल जाता है। एक बात और है बच्चे को खुशी-खुशी स्कूल भेजने के लिए उसे बस में बैठाते समय दोपहर को उसके लौटने पर फिर मिलने की बात कहें तो बच्चा बहुत खुश रहेगा। और वह अपने को अकेला अनुभव नहीं करेगा। आपका आश्वासन बच्चे को उत्साहित करेगा।

बच्चे स्कूल में बहुत जल्दी दूसरे बच्चों से घुल-मिल जाते हैं। और कक्षा में किसी एक बच्चे से उनकी दोस्ती भी हो जाती है। वैसे तो जो कक्षा या गार्डन में खेलते-कूदते समय किसी बच्चे से बच्चे की टक्कर भी हो सकती है। और साथ की साथ पैंसिल या किसी दूसरी चीज के लिए बच्चे लड़ भी सकते हैं।एक बात और ऐसी स्थिति में अध्यापक को दोनों बच्चों को समझाना चाहिए। आप को ये भी बता दे की यदि अध्यापक दोनों बच्चों को नहीं समझाता तो मार खाने वाले बच्चे के मन में डर घर कर जाता है और वह अगले दिन स्कूल जाने से इनकार करने लगता है। आप कोई भी बताना चाहते है की बच्चे स्कूल नहीं जाने का कारण जानकर उसके अध्यापक से मिलकर इस समस्या को हल किया जा सकता है।

अध्यापक का क्रोध – कुछ बच्चे बहुत शरारती होते हैं। किसी शरारत करने से या किसी बच्चे से लडने पर अध्यापक उसे डांट देते हैं तो बच्चे बुरी तरह डर जाते हैं। अध्यापक का क्रोध किसी बच्चे को इतना भयभीत कर देता है कि बच्चा स्कूल जाने से इनकार करने लगता है। अध्यापक से भयभीत बच्चा कभी पेट दर्द का बहाना बनाता है तो कभी दांत दर्द का। ऐसी स्थिति में बच्चे से प्यार का व्यवहार करके उसके अध्यापक से मिलकर बच्चे के मन से भय को दूर कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments