अहमदाबाद । गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ समन भेजने पर अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में सुनवाई हुई। सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ समन जारी किया है। समन में तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। तेजस्वी यादव के गुजरातियों को ठग कहने वाले बयान पर अब तक कुल 15 गवाहों की गवाही हो चुकी है।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने तेजस्वी यादव के वीडियो का असली सबूत एक निजी न्यूज चैनल से लेकर भी कोर्ट में पेश कर दिए हैं। डिप्टी सीएम ने गुजरातियों को ठग कहा था। इसके बाद गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने बयान पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने इस केस में सुनवाई के लिए पहले 1 मई की तारीख तय की थी। जिसकी अगली तारीख 8 मई और उसके बाद 19 मई तय की गई थी।