चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई ज़ीरो टॉलरैंस नीति के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वतख़ोरी के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को तहसीलदार दफ़्तर तलवंडी साबो के बिल क्लर्क हरजीत सिंह को 4500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।
आज यहाँ यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजि़म को गुरसेवक सिंह निवासी जगा राम तीरथ, तहसील तलवंडी साबो, जि़ला बठिंडा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता गुरसेवक सिंह ने विजीलैंस से सम्पर्क कर दोष लगाया कि उक्त बिल क्लर्क हरजीत सिंह ने उसके विवाह का सर्टिफिकेट बनाने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी, परंतु उसकी तरफ से मिन्नतें करने पर वह 6000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गया और 1500 रुपए बतौर रिश्वत ले चुका है और बाकी रहती रिश्वत की रकम लेने के लिए माँग कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने जाल बिछाया और उक्त मुलजि़म को शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 4500 रुपए की रिश्वत हासिल करते हुए दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में उक्त मुलजि़म के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।