नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली के चर्चित सरोजनी नगर मार्केट के तहबाजारी की दुकानों में बीती रात दो बजे के करीब कई दुकानों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की इस घटना में 4 बड़ी दुकानें और कई स्टॉल जलकर खाक होने की सूचना है। आग लगने की घटना बीती रात 2 बजकर 20 मिनट की है। आग की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर टेंडर को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
आग की यह घटना सरोजिनी नगर के बापू मार्केट की है। सोमवार रात लगी आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर टेंडर की गाडियां मौके पर पहुंच गईं। सूचना के आधार पर पांच फायर टेंडर की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना किया गया। बीती रात फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया। तब तक चार दुकानें और कई स्टॉल जल चुकी थीं। फिलहाल, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में चार गारमेंट शॉप पूरी तरह जलने की सूचना है।
इसके साथ लगे कई स्टॉल भी जलकर खाक हो गए। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है। लोकल थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बापू मार्केट की दुकानों में आग कैसे लगी। बता दें कि मार्च में दिल्ली के करावल नगर के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी थी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची थीं। आग तेजी से फैलने के चलते उस पर काबू पाने में फायरकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।