नई दिल्ली । अफ्रीकी देश सूडान में इनदिनों भीषण जंग चल रही है। सत्ता पर कब्जा करने के लिए सूडान की सेना और एक पैरा मिलिट्री फोर्स के बीच चल रही जंग में हजारों भारतीय लोग फंसे थे। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कई दिनों से सूडान में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कई देशों के संपर्क में थे। लेकिन आपको ये जानकर खुशी होगी और गर्व होगा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर की कोशिश रंग लाई है। मोदी सरकार सूडान में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने में सफल हो रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सऊदी अरब भारत की सबसे ज्यादा मदद कर रहा है। सऊदी अरब ने भारतीय लोगों के पहले बैच को सुरक्षित निकाल लिया है।
बता दें कि राजधानी खातूम और पड़ोसी शहरों में विभिन्न स्थानों से भीषण झड़पों की खबरें आ रही हैं। इससे सुरक्षा हालात अस्थिर बने हुए हैं। वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए हम हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। उनकी सुरक्षित निकासी के लिए विभिन्न सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सूडान में स्थित भारतीय दूतावास, सहानी अधिकारियों संयुक्त सऊदी अरब, यूएई, इजिप्ट और अमेरिका सहित कई साझीदारों के संपर्क में हैं। सूडानी वायु क्षेत्र सभी विदेशी विमानों के लिए बंद है और जमीन पर आवाजाही में भी खतरा है।
बता दें कि विदेशों में भारतीयों को बचाने के लिए मोदी सरकार जबरदस्त सक्रिय रहती है। सूडान से पहले भारत ने ऑपरेशन गंगा चलाकर यूक्रेन से भी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया था। उस वक्त युद्ध के बीच पीएम मोदी ने रूस व यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बात की थी।