नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे। ये सभी स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में है। स्टेशनों के रिडेवलपमेंट में प्रोजेक्ट का खर्च 24,470 करोड़ बताया जा रहा है।
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे के लिए ऐतिहासिक कदम है। दुनिया में पहली बार होगा कि एक साथ इतनी अधिक संख्या में रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि रेलवे का लक्ष्य है कि 2025 तक इन सभी स्टेशनों के पुनर्निर्माण के काम को पूरा करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिए डिजाइन इनपुट – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन स्टेशनों के विकास पर हमारी सरकार का फोकस है। प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत तौर से इन रेलवे स्टेशनों के कार्य की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन स्टेशनों की डिजाइन के लिए इनपुट भी दिए हैं। ये रेलवे स्टेशन वल्र्ड क्लास के होगें, इन स्टेशनों में मिलने वाली सारी सुविधाएं उच्च स्तर की होगीं।