नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमण के नए केस 1 हजार से कम पाए गए हैं, जो कि बीते 12 दिनों में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 948 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 2 मरीजों की जान गई है। इससे पहले 11 अप्रैल को 980 और 12 अप्रैल को 1149 केस सामने आए थे। आज कोरोना संक्रमण दर 25.69 फीसदी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज़ की मौत कोरोना से हुई है, जबकि 1 मरीज़ की मौत की डिटेल का अभी इंतजार है। दिल्ली में सक्रिय मरीज़ों की संख्या अभी 5578 है, जिनमें से 370 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं।
बता दें कि पिछले 12 दिनों से लगातार संक्रमण के नए मामले 1 हजार के पार दर्ज किए जा रहे थे, वहीं मौतों में भी साफी इजाफा हो रहा था खबर राहत भरी है। मामलों के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी कम है। बता दें कि शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। वहीं संक्रमण दर 27 प्रतिशत के करीब पहुंच गई थी। वहीं 6 मरीजों की मौत का आंकड़ा डराने वाला था। ये आंकड़े 22 अप्रैल के हैं। कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए थे।वहीं संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत हो गई थी।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज की ही मौत का प्रारंभिक कारण कोरोना था दिल्ली में संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज संक्रमण दर 25.69 फीसदी है, जब कि शनिवार को ये दर 26.46 प्रतिशत थी। बता दें कि राजधानी समेत दूसरे हिस्सों में भी कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है।शनिवार को कोरोना के कुल 5725 टेस्ट किए गए थे साथ ही 1734 मरीज ठीक हुए थे।इससे पहेल 21 अप्रैल को राजधानी में हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया था।