नई दिल्ली । मोदी मानहानि मामले में सांसद की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में तुगलक लेन स्थित अपने सरकारी बंगला की चाबी सौंप दी है। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से हाथ मिलाकर धन्यवाद दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए चाबी सौंप दी। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है।
कहा कि सच बोलने के लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं। वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने जो कहा है, सच कहा है। वे सच बोलने की कीमत चुकाई है। लेकिन हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। जिसके बाद उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाने के बाद लोकसभा सांसद की सदस्यता रद्द कर दी गई। उन्हें सांसद सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।