HomeNational Newsबस और तेल टैंकर के बीच भिडंत में 5 लोगों की दर्दनाक...

बस और तेल टैंकर के बीच भिडंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

तिरुपति । आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर होने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही आठ अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाय गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस को पुलमपेट के पास राजमपेट-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में दो महिलाओं समेत बस में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

घायलों को राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई हैं, इनमें 62 वर्षीय जी. श्रीनिवासुलु, 65 वर्षीय बाशा और 45 वर्षीय शेखर के रूप में पहचान हुई। दो महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कडप्पा से बस तिरूपति जा रही थी। जब बस एक मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेल टैंकर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी दोरदार थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई और तेल टैंकर भी पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तेल टैंकर की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments