नई दिल्ली । देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मार्च महीने में बारिश के बाद अप्रैल की शुरुआत से ही ज्यादातर राज्यों में तापमान में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालांकि, शनिवार को जारी किए गए अपने अपडेट में मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव का प्रकोप नहीं रहेगा। इस हिसाब से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, अगले चार दिनों तक पूर्वी मध्य भारत, उत्तर पूर्वी भारत और दक्षिण के राज्यों में कई जगह बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। देश के बाकी के हिस्सों में अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, खुशखबरी यह है कि अगले पांच दिनों तक ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव नहीं पड़ेगी। दक्षिणी हरियाणा, नॉर्थईस्ट राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
वहीं पूर्वी भारत में अगले चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 22 अप्रैल को ओलावृष्टि पड़ने की आशंका है। वहीं, ओडिशा में 22-24 अप्रैल और बिहार में 24 व 25 अप्रैल को ओले पड़ सकते हैं।
ओडिशा में 24 अप्रैल को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। नॉर्थईस्ट इंडिया में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 अप्रैल को भारी बारिश होगी। मध्य भारत में पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ में 24 अप्रैल को ओलावृष्टि होगी। साउथ इंडिया में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल में 22 और 23 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी भारत के मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 24-26 अप्रैल के बीच हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में राजस्थान को छोड़कर अगले 24 घंटों में अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।