चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों और समस्त देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। शनिवार को ईद के मौके पर मुख्यमंत्री मान जालंधर के मुख्य दरगाह, ईदगाह पहुंचे और वहां नतमस्तक होकर अल्लाह से पंजाब की सुख शांति और समृद्धि की दुआ मांगी। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि आपके बीच आकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पंजाब की एकता और भाईचारा ऐसे ही बना रहे, रब से हमारी यही प्रार्थना है।
मान ने कहा कि पंजाब गुरुओं और शहीदों की धरती है। हमारे गुरुओं ने हमें आपसी प्यार और भाईचारा बनाए रखना और सच का साथ देना सिखाया है। इसलिए यहां कभी भी हिंसा और नफरत के बीज नहीं पनप सकते। उन्होंने पंजाब के दो सांसदों आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी और फरीदकोट से सांसद मोहम्मद सद्दीक का उदाहरण दिया और कहा कि सिख वर्चस्व क्षेत्र होने के बावजूद वहां हिंदू और मुस्लिम समाज से सांसद हैं क्योंकि पंजाब के लोग जाति-धर्म के आधार पर नहीं, अच्छी सोच और विकास के आधार पर वोट करते हैं। यही पंजाब की खासियत है।
मान ने कहा कि मैंने कभी भी जाती और धर्म की राजनीति नहीं की है। संगरूर से सांसद रहते हुए भी और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मैंने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठकर आम लोगों के लिए काम किया है। हमारी सरकार का उद्देश्य आम घरों के सभी बच्चों और युवाओं अच्छी शिक्षा देकर समाज में समानता लाना है। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी समाज तरक्की कर सकता है।