HomeNational Newsइस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

नई दिल्ली। आगामी 28 जुलाई को देश के 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि पीएम किसान योजना में जमा होगी। जानकारी के अनुसार लंबे समय से इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करने के बारे तेंसरकार की ओर से बताया गया कि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त किसानों को ट्रांसफर करने की तारीख 28 जुलाई है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के नागौर जिले में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें पीएम मोदी स्वयं बटन दबाकर ऑनलाइन किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भी शामिल होंगे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए दो-दो हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान के तहत सरकार सभी पात्र किसानों को एक वर्ष के दौरान 6,000 रुपये तीन किस्तों में निश्चित अंतराल पर दिए जाते हैं। यह पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश छोटे किसानों को सीधे मदद पहुंचाना है। इसे फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments