नई दिल्ली । मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। लेडी डॉन अफशा अंसारी विदेश भागने के फिराक में है। इसलिए हर एयरपोर्ट पर यह नोटिस जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पंजाब समेत सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर नोटिस से सबंधित सूचना पुलिस को जारी की है। बता दें कि मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी पर पुलिस ने पहले 50 हजार का इनाम घोषित किा था। इसे हाल ही में बढ़ाकर 75 हजार रुपये का किया गया है।
बताया जाता है कि जब से मुख्तार अंसारी जेल में बंद है। तब से उसकी पत्नी अफशा अंसारी ही उसके सारे गैरकानूनी कामों को देख रही है। पुलिस से बचने के लिए अफशा अंसारी काफी समय से फरार चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर लखनऊ, मऊ और गाजीपुर समेत कई जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन दिनों अफशा अंसारी लेडी डॉन के नाम से मशहूर है। अपराधिक रिकॉर्ड में अफशा अंसारी के खिलाफ करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन में कब्जा करने का आरोप है।
आयकर विभाग की टीम ने मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ यूपी के कई जगहों पर 175 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों की पहचान की है। लेडी डॉन अंसारी पर 2016 में सरकारी रुपयों को हड़पने का भी मामला दर्ज है। बता दें कि पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में अपना दुर्दांत कारनामों की सजा काट रहा है। माफिया अंसारी के खिलाफ भी की धाराओं में मामले दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी पर साल 2019 में एक बिल्डर ने करोड़ों रुपये की वसूली मांगने का आरोप लगाया था। इसी मामले वह बांदा की जेल में बंद है।