HomePunjabविजीलैंस द्वारा 15,000 रुपए रिश्वत लेता ASI और सिपाही काबू

विजीलैंस द्वारा 15,000 रुपए रिश्वत लेता ASI और सिपाही काबू

फाजिल्का : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने फाजिल्का जिले के सिटी थाना-1 अबोहर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) कृष्ण लाल और सिपाही राज कुमार को 15,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है। इन मुलाजिमों को भीम सैन निवासी गाँव बाज़ीदपुर कट्यिंवाली, ज़िला फाजिल्का की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता भीम सैन ने विजीलैंस ब्यूरो थाना फ़िरोज़पुर रेंज में शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त ए. एस. आई. ने 17 मार्च, 2023 को उसके मोबाइल फ़ोन पर काल की थी कि एक महिला ने उस ( भीम सैन) के खि़लाफ़ छेड़छाड़ की शिकायत की है। अगले दिन शिकायतकर्ता अपने गाँव बाज़ीदपुर कट्यिंवाली के निवासी सिपाही राज कुमार को साथ लेकर सिटी थाना- 1 अबोहर में गया।

शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि उक्त ए. एस. आई. ने उसके खि़लाफ़ आई छेड़छाड़ की शिकायत का निपटारा करने और राज़ीनामा करवाने के एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत माँगी थी। बार-बार विनती करने पर ए. एस. आई. 50,000 रुपए लेने के लिए राज़ी हो गया और उसी दिन उस ( भीम सैन) से 20,000 रुपए ले लिए। इसके उपरांत उक्त पुलिस मुलाजिमों ने उसको रिश्वत की बकाया रकम देने के लिए मज़बूर करना शुरू कर दिया और शिकायतकर्ता ने 26 मार्च, 2023 को कांस्टेबल राज कुमार के मोबाइल नंबर पर गुग्गल पे के द्वारा 15,000 रुपए और अदा किये।

जब शिकायतकर्ता ने राज़ीनामे की कापी माँगी तो उक्त पुलिस मुलाजिमों ने रिश्वत के बकाया 15, 000 रुपए माँग लिए।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त ए. एस. आई. और सिपाही को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुये मौके पर काबू कर लिया। इस सम्बन्धी थाना विजीलैंस ब्यूरो, फ़िरोज़पुर रेंज में उक्त ए. एस. आई. और कांस्टेबल के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments