करनाल (यशपाल कादियान) : डीसी करनाल अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशंाक कुमार सावन के नेतृत्व में जिला के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) का दौरा किया और आगामी 24 अप्रैल को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा किया। निरीक्षण के दौरान एडवांस सिक्योरिटी लायसन (एएसएल) टीम भी मौके पर उपस्थित रही। इस दौरान राष्ट्रपति को करनाल लाने वाले भारतीय वायु सेना के हैलीकॉप्टर की भी सेफ लैंडिंग का ट्रायल किया गया। बता दें कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आगामी 24 अप्रैल को प्रात: लगभग साढ़े 10 बजे राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगी और संस्थान से डेरी इंजीनियरिंग कर चुके छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी ड्यूटी में कौताही ना बरतें और अपना शत-प्रतिशत इनपुट देकर सभी तैयारियां समय रहते मुक्कमल करें। इस मौके पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को हैलीपैड स्थल पर मौजूद वृक्षों की ट्रीमिंग करने के भी आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हैलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर्याप्त संख्या में एम्बुलैंस की तैनाती तथा कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखने के लिए कहा गया तथा अग्रिशमन वाहनों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम से सम्बंधित किए जाने वाले सभी प्रबन्धों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और सम्बधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, शुगर मिल की एमडी डॉ. पूजा भारती, नगराधीश अमन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार, एनडीआरआई के निदेशक डॉ. धीर सिंह सहित सभी सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे।