HomeNational NewsDelhi-NCR के कई इलाके जलमग्न, तेज हवा के साथ हुई झमाझम...

Delhi-NCR के कई इलाके जलमग्न, तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में लगातार बा‎‎रिश होने से यहां के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यहां पर मानसून की दस्तक के बाद से लगातार पानी ‎गिर रहा है। जानकारी के अनुसार यहां शनिवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके का मौसम खुशनुमा हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पर झमाझम बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ जोरदार वर्षा हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, निवार और रविवार को तेज वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि अनेक स्थानों पर भारी बा‎रिश हो सकती है। आने वाले दो दिनों में भी यहां के कुछ इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

मौसम ‎विभाग के अनुसार यहां पर बरसात के साथ तेज हवा चलने का भी अनुमान है, जिसकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। हालां‎कि रविवार को भी मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।मौसम विभाग ने ‎दिल्ली व एनसीआर में दोनों ही दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालां‎कि शनिवार एवं रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, सोमवार से इसमें कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एक ‎दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार को भी दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रही। कई जगह हल्की वर्षा भी रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 93 से 70 प्रतिशत रहा। हवा की गति 8 से 12 किमी के लगभग थी।

यहां पर जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। गौरतलब है कि मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली में शुरू हुआ वर्षा का दौर लगातार जारी है। यहां हर रोज कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है। यही वजह है कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही राजधानी में वर्षा का आंकड़ा सामान्य से अधिक हो चुका है। अभी तक औसत वर्षा 32.4 मिमी है, जबकि सात प्रतिशत अधिक 39.6 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह पालम में 35 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। लोधी रोड, रिज और आयानगर में यह क्रमश: 14, 28 व नौ प्रतिशत कम चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments