HomeHaryana Newsस्कूटी पर युवकों को वीडियो बनाना पड़ा महंगा,खंभे से टकराई, दो युवकों...

स्कूटी पर युवकों को वीडियो बनाना पड़ा महंगा,खंभे से टकराई, दो युवकों की मौत

करनाल (रविन्द्र मलिक) : नेशनल हाईवे स्थित ताऊ देवी लाल चौक के पास स्कूटी सवार तीन युवकों को वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। युवक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे और बताया जा रहा है कि वह चलते हुए स्कूटी से वीडियो बना रहे थे। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी रविन्द्र (21) व गजेंद्र (20) व विनोद होटल में काम करते थे। गुरुवार देर रात तीनों स्कूटी पर सवार होकर नमस्ते चौक पर किसी काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी स्कूटी दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

वीडियो के शोंक ने लेली जान – वीडियो व सेल्फी लेने का शोंक कभी-कभी जान ले लेता है। वीडियो बनाने के एक ऐसी ही घटना ने दो युवकों की जान लेली। बताया जा रहा है कि नेपाल निवासी रविन्द्र (21) व गजेंद्र (20) व विनोद स्कूटी पर वीडियो बना रहे थे और इस दौरान युवकों ने नशा किया हुआ था। ताऊ देवी लाल चौक के नजदीक अचानक उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी खंभे से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। घायल विनोद को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।

पुलिस जांच अधिकारी पदम सिंह ने बताया कि नेपाल निवासी रविन्द्र (21) व गजेंद्र (20) व विनोद होटल में काम करते थे। रात तीनों स्कूटी पर सवार होकर नमस्ते चौक पर किसी काम के लिए जा रहे थे। लौटते समय उनकी स्कूटी दुघर्टनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है युवक वीडियो बना रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments