HomeUP Newsमौसम हुआ सुहाना : UP में मानसून की दस्तक के साथ हो...

मौसम हुआ सुहाना : UP में मानसून की दस्तक के साथ हो रही बा‎रिश,7 जुलाई तक ऐसा ही बना रहेगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ साथ कुछ जगहों पर झमाझम बारिश भी हो रही है। लखनऊ में शनिवार को रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हुई है। लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के माने तो जुलाई के पहले सप्ताह में हर दिन कहीं न कहीं बारिश की संभावना है। 4 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही पूर्वी यूपी में इस दिन लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 6 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 7 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। हाल ही में सीएम योगी ने बरसात को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में स्वास्थ्य की आपातकालीन सेवाएं अलर्ट मोड में रहें। सभी जनपदों में एंटी वेनम व एंटी रैबीज के इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments