HomeNational Newsगुजरात कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 6 जुलाई...

गुजरात कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 6 जुलाई को होगी

अहमदाबाद । बिहार के उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि के मामले की सुनवाई, गुजरात कोर्ट में 6 जुलाई को होगी। तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात के समाजसेवी और कारोबारी हरेश मेहता ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। बिहार के पटना में तेजस्वी ने कहा था कि सिर्फ गुजराती ही ठग होते हैं। उन्हें माफ भी कर दिया जाता है। यह बात उन्होंने तब कही थी,जब हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल के रेड नोटिस से हटा दिया गया था।

राहुल गांधी को मानहानि के मामले में 2 साल की सजा गुजरात की कोर्ट से हो जाने के बाद, अब गुजरात के रास्ते से राजनेताओं को सजा और उनकी सदस्यता खत्म कराने का एक नया रास्ता तैयार किया जा रहा है। राहुल गांधी का मामले अभी भी मामला हाईकोर्ट में लंबित है। संसद से राहुल गांधी की सदस्यता इसी आधार पर समाप्त कर दी गई। यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है और जल्द ही निर्णय आने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments