मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव इलाके में एक स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई। इससे हड़कंप मचा है। इस छात्र के तैराकी के लिए पानी में उतरने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या उस जगह पर सुरक्षा के लिए कोई लाइफगार्ड मौजूद था या नहीं।
सूत्रों के मुताबिक, मृत लड़के का नाम शार्दुल आरोलकर (14) है। शार्दुल शुक्रवार रात करीब आठ बजे गोरेगांव पूर्व के यशोधन स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरने के लिए उतरा। बच्चे को पानी में डूबता देख स्कूल स्टाफ ने उसे स्विमिंग पूल से बाहर निकाला और तुरंत पास के शताब्दी अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने छात्र की जांच कर इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। दिंडोशी पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।